श्री श्री दुर्गा पूजा समिति मां भवानी यूथ क्लब के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है दुर्गा पूजा

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर: श्री श्री दुर्गा पूजा समिति मां भवानी यूथ क्लब के द्वारा इस वर्ष हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा मनाया जा रहा है. पूजा समिति इस वर्ष नाव के प्रति कृति का थीम आधारित पूजा पंडाल का निर्माण करवा रही है. आज पूजा समिति के पंडाल प्रांगण में सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ में कलश यात्रा निकाला गया एवं विधिवत कलश स्थापना की गई. सैकड़ों की संख्या में माताएं पुरुष एवं समिति के पदाधिकारी गण कलश स्थापना हेतु पवित्र जल भरने के लिए 6lf पूजा मैदान से नगीना पूरी चित्रकूट छठ घाट पहुंच करके पूरे वैदिक अनुष्ठान के साथ कलश में जल भरकर के पूजा पंडाल तक लाकर के विधिवत रूप से कलश यात्रा में भाग लिया.

Advertisements
Advertisements

मां भवानी यूथ क्लब से जुड़े सैकड़ों सदस्यों एवं वार्ड संख्या 17 के वासियों ने सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद अंबुज कुमार को अध्यक्ष बनाया एवं हरिंदर तिवारी को पूजा कमेटी का चेयरमैन , संयोजक डॉ शशि पांडे ,रवि प्रकाश ओझा ,कार्यकारी अध्यक्ष एवं महासचिव सुभाष चंद्र बोस ,वीरेंद्र यादव लाइसेंसी एवं महासचिव प्रवीण पांडे, वरीय उपाध्यक्ष के रूप में अजय अग्रवाल प्रभु नाथ प्रसाद, रामा शंकर पांडे,विनय झा बीके चौरसिया दयानंद प्रसाद पीके मौर्य डी मिश्रा रामानंद सिंह उज्जवल पांडे, विनोद कुमार सिंह गोपाल सिंह, ,जनार्दन उपाध्याय को महासचिव सचिव के रूप में चंद्र भूषण सिंह, पंकज कुमार, दारा सिंह, अभिषेक पांडे ,संतोष चौधरी ,बालाजी तथा कोषाध्यक्ष के रूप में सुजीत आनंद बीएन पंडित एवं रवि अग्रवाल को बनाया गया है.  आर के सिन्हा को प्रधान संरक्षक एवं मुख्य संरक्षक के रूप में डॉ बालमुकुंद पेनाली,जनार्दन प्रसाद, अजय सिंह, सूरज भदानी, ,रामेश्वर शर्मा, टुनटुन राय समेत अन्य लोग शामिल हैं कानूनी सलाहकार के रूप में एडवोकेट बृजेश वर्मा एवं मीडिया प्रतिनिधि के रूप में श्रीमती अनी अमृता को बनाया गया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed

WhatsApp us