यह बच्ची पहली फिल्म में बनी थी लड़का, अब हो चुकी है तलाकशुदा फेमस साउथ एक्टर के साथ टूटी शादी..जाने कौन है…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- बॉलीवुड स्टार्स की बचपन की तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इसी बीच हाल ही में हम आपके लिए एक एक्ट्रेस की बचपन की तस्वीर लेकर आे है, जिसे देख आप शायद ही उन्हें पहचान पाए। लेकिन हम आपको हिंट दे देते है कि ये एक्ट्रेस अपने जमाने की जानी-मानी एक्ट्रेस रही हैं, जिन्होंने साउथ के दिग्गज एक्टर से शादी की और उनकी दो बेटियां भी हैं। क्या अब आपने पहचाना कि ये एक्ट्रेस कौन हैं? नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं कि तस्वीर में नजर आने वाली ये क्यूट सी बच्ची कौन हैं।

Advertisements

पहचानिए कौन हैं ये क्यूट बच्ची?

दरअसल, दिवंगत एक्ट्रेस विमी की गोद में नजर आ रही ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि जानी मानी अदाकारा सारिका ठाकुर हैं। सारिका ठाकुर का जन्म 5 दिसंबर 1960 को दिल्ली में हुआ था। सारिका ने बेहद छोटी सी उम्र से ही बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट काम करना शुरू कर दिया था। सारिका को इतनी छोटी सी उम्र में काम इसलिए करना पड़ा क्योंकि उनके पिता ने पूरे परिवार को छोड़ दिया था। ऐसे में सारिका फिल्मों में काम करके जो भी कमाई करतीं, उससे पूरे परिवार का खर्च चलता था।

सारिका के बारे में 

सारिका ने 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया। साठ के दशक में सारिका ने ज्यादातर फिल्मों में एक लड़के रूप में काम किया। तब उनका नाम मास्टर सूरज हुआ करता था। लेकिन एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सारिका की सुपरहिट फिल्म ‘हमराज’ रही थी। साल 1967 में आई इस फिल्म में विमी लीड हीरोइन थीं और सारिका उनकी बेटी के रोल में थीं। इस फिल्म के बाद सारिका कई फिल्मों में नजर आईं, जिनमें ‘रजिया सुल्तान’, ‘बड़े दिल वाले’, ‘नास्तिक’ और ‘मैं कातिल हूं’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल है। बताया जाता है कि जब सारिका का करियर पीक पर था जब उन्होंने साउथ सुपरस्टार कमल हासन से शादी कर ली । वहीं शादी के बाद इन्होंने सिनेमा जगत से मुंह मोड़ लिया। हालांकि कमल के साथ सारिका की शादी ज्यादा नहीं चल पाई और करीब 16 बाद साल 2004 में दोनों एकदूसरे से अलग हो गए। कमल हासन और सारिका की दो बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन हैं। दोनों फिलहाल अभिनय की दुनिया में एक्टिव हैं। हालांकि सारिका अब लाइमलाइट से बिल्कुल दूर गुमनामी की जिंदगी बिता रही हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed