Advertisements

करगहर / रोहतास (संवाददाता ):- करगहर थाना क्षेत्र के सेमरी देव गांव के मो० नबी हुसैन के दरवाजे पर खड़ी उनकी पैशन प्रो मोटरसाइकिल बीआर24 क्यू 4933 को अज्ञात चोरों ने रात्रि में ले भागे। बाईक मालिक ने बताया कि मै अपने दरवाजे पर दो मोटरसाइकिल पैशन प्रो और अपाची खड़े कर दिये थे।आये चोरों ने पहले अपाची को लेकर भागने की कोशिश किये कि अपाची मोटरसाइकिल का लॉक नही खुल पाया तो उसे छोड़कर चोरों ने बगल में खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकिल का लॉक खोलकर ले भागे। जब सुबह दरवाजे पर खड़ी बाईक नही दिखाई दी तो मोटरसाइकिल मालिक के द्वारा काफी खोजबीन किया गया। बाईक नही मिलने के बाद मोटरसाइकिल मालिक मो०नबी हुसैन के द्वारा करगहर थाना में अज्ञात चोरों के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी कर लेने की लिखित आवेदन दिया गया। आवेदन मिलने के बाद पुलिस के द्वारा मोटरसाइकिल की खोजबीन की जा रही है।और अज्ञात चोरों को धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है।

Advertisements

You may have missed