Ambani wedding में परफॉर्म कर सकते हैं ये इंटरनेशनल स्टार्स, पैसो पर रुकी है बातचीत…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में अब सिर्फ 9 दिन ही शेष बचे हैं। कपल 12 जुलाई को मुंबई में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। यह शादी समारोह मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में रखा गया है। इस समारोह में बॉलीवुड से लेकर कई इंटरनेशनल गेस्ट के शामिल होने की उम्मीद है। इसके लिए अडेल ड्रेक और लाना डेल रे से बातचीत चल रही है।

Advertisements

जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के ग्रैंड प्री-वेडिंग फंक्शन में आपने पॉप क्वीन रिहाना की परफॉर्मेंस देखी होगी। अब 12 जुलाई को शादी होनी है। इस बीच चर्चा चल रही है कि मुंबई में होने वाली शादी के लिए सिंगर एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे को लाने की बातचीत हो रही है। राधिका मर्चेंट, लाना डेल रे की बड़ी फैन हैं।

ये इंटरनेशनल सितारे भी कर चुके हैं परफॉर्म

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार सिंगर्स 12 से 14 जुलाई के बीच होने वाले विवाह समारोह में परफॉर्म करने के लिए भारत आ सकते हैं। पोर्टल ने बताया कि अभी शादी समारोह में इन सिंगर्स के शामिल होने को लेकर पैसों के लेनदेन और डेट फिक्स करने पर बातचीत चल रही है। जामनगर सेलिब्रेशन के बाद एक क्रूज फंक्शन रखा गया था जिसमें कई इंटरनेशनल गेस्ट शामिल हुए थे। इनमें द बैकस्ट्रीट बॉयज,पिटबुल और इतालवी ओपेरा सिंगर एंड्रिया बोसेली थे। इन सभी ने लाइव परफॉर्मेंस दी थी। सके अलावा दिलजीत दोसांझ और गुरु रंधावा जैसे कलाकारों

कराया था सामूहिक विवाह

लाडले बेटे अनंत की शादी से पहले अंबानी परिवार ने 50 जोड़ों की धूमधाम से शादी करवाई है। ये फंक्शन महाराष्ट्र के रिलायंस कॉर्पोरेट पार्क में रखा गया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थीं। इस सामूहिक शादी में मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता और बेटी ईशा के साथ पहुंचे थे। शादी में करीब 800 लोग शामिल हुए।

तीन दिन चलेगा जश्न

अनंत अंबानी की शादी के फंक्शन्स 29 जून को अंबानी के मुंबई निवास, एंटीलिया में इंटीमेट पूजा समारोह के साथ शुरू हुआ थे। इस जोड़े की शादी 12 जुलाई को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में होगी। तीन दिनों तक चलने वाले इस समारोह में 12 जुलाई को शादी,उसके बाद 13 जुलाई को ‘शुभ आशीर्वाद’ और ‘मंगल उत्सव’ और फिर 14 जुलाई को रिसेप्शन रखा गया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed