दही से बने ये 4 व्यंजन, खाने के बाद हर कोई करेगा तारीफ….गर्मियों के लिए बेस्ट…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- स्वाद को बढ़ाने ही नहीं शरीर को सेहतमंद रखने में भी मददगार हैं दही से बनी ये रेसिपीज. दही की तासीर ठंडी होती है जो गर्मी में आपको ठंडक पहुंचाने का काम कर सकती है.

Advertisements
Advertisements

दही को गर्मियों के मौसम में खूब खाया और पसंद किया जाता है. लेकिन अगर आप दही को सिंपल तरीके से खाकर बोर हो गए हैं और दही में कुछ नया एड करना चाहते हैं तो आप इन रेसिपीज को ट्राई कर सकते हैं. आपको बता दें कि दही की तासीर ठंडी होती है जो गर्मी में आपको ठंडक पहुंचाने का काम कर सकती है. दही एक डेयरी प्रोडक्ट है और डेयरी प्रोडक्ट को सेहत के लिए लाभदायक माना जाता है. दही में प्रोटीन, कैल्शियम, राइबोफ्लेविन, विटामिन बी6 और विटामिन बी12 जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने में मदद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं दही से बनने वाली रेसिपीज.

दही से बनाएं ये 

1 पाइनएप्पल रायता-

गर्मियों के मौसम में रायता हमारे स्वाद को बढ़ाने का काम करता है. इस गर्मी आप पाइनएप्पल रायता को ट्राई कर सकते हैं. दही के साथ पाइनएप्पल का खट्टा-मीठा जायका आपको बेहद पसंद आएगा.

2 दही अंजीर के कबाब-

यह एक सिम्पल वेजिटेरियन कबाब रेसिपी है. इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. अंजीर, दही, पनीर और हरी मिर्च के मिश्रण से तैयार इन कबाब को आप सिर्फ 30 मिनट में बना सकते हैं.

3 दही और भिंडी-

भिंडी की सब्जी आमतौर पर सभी को पसंद होती है. दही और मसालों के मिश्रण से बेहतरीन ग्रेवी तैयार कर इसमें भिंडी को पकाया जाता है. इससे इस सब्जी में अलग स्वाद आता है. यह हैदाराबाद में काफी पॉपुलर है. इसे आप रोटी या अपनी पसंद के पराठे के साथ खा सकते हैं.

4 लो फैट दही चिकन-

चिकन खाने के शौकीन हैं तो दही से बने लो फैट चिकन करी को ट्राई कर सकते हैं. प्रोटीन से भरपूर और कार्बोहाइड्रेट में कम ये डिश टेस्ट में लाजवाब है. इसे जीरा, लहसुन पेस्ट, लाल मिर्च, गरम मसाला, हरी मिर्च, टमाटर, प्याज डालकर तैयार किया जाता है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed