राज्य में संचालित 446 माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों का होगा एक्सिट सर्वे …
जमशेदपुर:- जमशेदपुर समेत राज्य में संचालित 446 माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में व्यावसायिक विषय की पढ़ाई हाे रही है. इन विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्राें का एक्जिट सर्वे किया जाएगा. इसे लेकर सभी जिलाें काे निर्देश जारी किया गया है. इसके तहत व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के आलोक में व्यावसायिक शिक्षा अन्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए अध्ययनरत छात्रों का ऊर्ध्वाधर गतिशीलता (वर्टिकल माेबिलिटी) को दृष्टि में रखते हुए 10वीं तथा 12वीं के छात्रों का एक्जिट सर्वे हाेने जा रहा है, जाे आगामी 20 अप्रैल तक कराया जाएगा.
शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस एक्जिक्ट सर्वे को व्यावसायिक शिक्षा कार्यक्रम अन्तर्गत वेबसाइट https://jharkhand.lighthouse.net.in/login एवं माेबाईल बेस्ड एप्लिकेशन के जरिए सभी छात्रों से कराया जाएगा. सभी जिलाें काे निर्देश दिया गया है कि विद्यालय में प्रतिनियुक्त व्यावसायिक प्रशिक्षक के माध्यम से शत-प्रतिशत छात्राें काे पंजीकृत कराया जाना है. एक्जिट सर्वे के इस कार्य को व्यावसायिक प्रशिक्षक छात्रों के साथ व्यक्तिगत / प्रत्यक्ष रूप से (फिजिकल) अथवा विभिन्न सम्पर्क आयाम (वर्चुअल) के माध्यम से करना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही साथ इन छात्रों को कैरियर पोर्टल से संबंधित जानकारी भी दी जाएगी.