झारखंड में इस साल होगी बंपर भर्ती, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया कैलेंडर… 

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- झारखंड में इस साल बंपर भर्ती होगी। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया है। इसके अनुसार झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 संपन्न कराई जा चुकी है। अगस्त के दूसरे सप्ताह में इसका रिजल्ट आएगा। झारखंड औद्योगिक प्रशिक्षण सेवा के विभिन्न व्यवसायों में प्रशिक्षण अधिकारी प्रतियोगिता परीक्षा भी संपन्न हो चुकी है। अगस्त के दूसरे सप्ताह में इसका रिजल्ट आएगा।

Advertisements

प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा प्रक्रियाधीन

झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा अभी प्रक्रियाधीन है। इसका रिजल्ट सितंबर के पहले सप्ताह या अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आएगा। महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा (महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग) परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह में संपन्न होगी। इसका रिजल्ट सितंबर के तीसरे हफ्ते में आएगा।

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (2023) अगस्त के तीसरे हफ्ते में

झारखंड सामान्य स्नातक योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (2023) अगस्त के तीसरे हफ्ते में संपन्न होगी। अक्टूबर के तीसरे सप्ताह तक इसका रिजल्ट आएगा। झारखंड पैरामेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के पहले सप्ताह में आयोजित की जाएगी। इसका रिजल्ट अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में आएगा। झारखंड स्नातक तकनीक विशिष्ट योग्यता धारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा सितंबर के अंतिम सप्ताह में संपन्न होगी और नवंबर के तृतीय सप्ताह में इसका रिजल्ट आएगा। इसी तरह, उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा और झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 प्रशासनिक विभाग से शारीरिक दक्षता परीक्षण के उपरांत संबंधित प्रशिक्षण में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की सूची प्राप्त होने के बाद लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed