जन समस्याओं को लेकर प्रखंड मुख्यालय में 25 फरवरी को घेराव सह प्रदर्शन होगी-फनी भूषण महतो

Advertisements

बहरागोड़ा:-  बरसोल के जगन्नाथपुर आजसू पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आजसू पार्टी पूर्वीसिंहभूम के कार्यकारी अध्यक्ष फनी भूषण महतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दिया की आगामी 25 फरबरी 2022 को भ्रष्टाचार और जनसमस्याओं के विरोध में बहरागोड़ा प्रखंड मुख्यालय की घेराव सह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। श्री महतो ने कहा विद्युत विभाग द्वारा दो बर्ष से अधिक गरीब मजदूर को बिजली बिल नहीं आती है, विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन काटने की बात कही जाती है, गांव में पानी के लिए जलमिनार बनाया गया जो पानी नहीं निकलती है,पूरा अनियमितता भ्रष्टाचार से लिप्त है इसकी जांच हो,इसके साथ गरीब किसान को बारिश से धान फसल नूकसान हुई इसकी आपदा राहत से मुआवजा आज तक नहीं मिली, गरीब की पेंशन 6 महिने से नहीं दी गई ,सरकार द्वारा मटीहना एन एच 18 में ट्रामा सेंटर बनाया गया है जो भवन भूत का डेरा बना हुआ है कब चालू होगी।सांड्रा पंचायत के लुगाहरा गांव में 240 आबादी में शौचालय विहीन है खुले में शौच जाना पड़ता है इसकी जांच होनी चाहिए इसका उत्तरदाई कौन है।बहरागोड़ा के पिठापुरा से कैमी होते हुए दरखुली तक सड़क बर्ष से जर्जर हो गई लोगो को आवागमन में काफी दिक्कत हो रही है।इसके अलावा एन एच में सड़क दुर्घटना होने से उनके परिवार को दस लाख मुआवजा राशि प्रदान किया जाए।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक,प्रखंड सह सचिव बुला बारीक,नीलेश महतो,जिला उपाध्यक्ष श्रवण सिंह सरदार, बबलू दास,कालीपद सिंह, बादल महतो,जितेन सिंह,जितेन कबाट,गया पाल आदि उपस्थित थे।

Advertisements

You may have missed