वैक्सीन लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह एवं जोश दिखा
Advertisements
जमशेदपुर: पुरे राज्य भर के साथ आज शहर में भी तीसरे चरण के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इस चरण में 18 आयु वर्ग के ऊपर के लोग को वैक्सीन देने का काम चलाया जारहा है, आज पूर्वी सिंहभूम जिला अंतर्गत संचालित सभी वैक्सीन सेंटर पर आज से 18 से 44 वर्ष के सभी व्यक्तियों को निर्देश अनुसार निशुल्क टीका लगाने का कार्य सुचारु रुप से शुरू कर दिया गया है. आज शुबह से ही वैक्सीनेश लेने के लिए युवाओं में काफी उत्साह एवं जोश के साथ लम्बी कतार दिखाई ही. कदम स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन स्कुल तथा लोयला स्कुल में बनाये गए टीका केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थी को ही टीका लगाया जारहा था. युवाओ में काफी उत्साह देखने को मिला, प्रशासन भी रही मुस्तैद.
Advertisements