सरायकेला बड़बिल चौक के पास बोलेरो व बाइक के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, बाइक चालक की हुई मौके पर ही मौत चचेरा भाई घायल

Advertisements

सरायकेला: सरायकेला खरसावां जिले में सड़क हादसे थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। बता दें कि आज सोमवार सुबह को भी एक सरायकेला थाना अंतर्गत सरायकेला खरसावां मुख्य मार्ग पर बड़बिल चौक के समीप बोलेरो और बाइक के बीच आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें चाईबासा के खपराघूटू निवासी (22) वर्षीय जॉन बंसी नामक बाइक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पीछे बैठा चचेरा भाई गुरुचरण बंसी (30) वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक सवार दोनों भाई एक ही बाइक पर सवार होकर चाईबासा से खरसावां की और से होते हुए जमशेदपुर की ओर जा रहे थे. कि इसी बीच बड़बिल चौके के पास सरायकेला से खारसावां की ओर जा रही एक तेज रफ्तार (JH05AQ-1171) नंबर की बोलेरो से सीधी टक्कर हो गई. वहीं इधर घटना के बाद इलाके में कुछ देर तक अफरा-तफरी मच गई. वैसे बता दें कि बोलेरो चालक शिवलाल मुर्मू ने मानवता दिखाते हुए दोनों घायलों को अपने ही गाड़ी से सराइकेला सदर अस्पताल पहुंचाया. लेकिन बाइक चालक जॉन बंसी को अस्पताल के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. जबकि मृतक के चचेरे भाई का इलाज सरायकेला सदर अस्पताल में ही चल रहा है. वही इधर मौके पर पहुंची सरायकेला थाना के एसआई नीतीश कुमार समेत अन्य पुलिस जवानों ने बोलेरो को जप्त करते हुए चालक को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुट गई है.

Advertisements

You may have missed