देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन की जरूरत नहीं , कोरोना से जीतेंगे जंग :- पीएम मोदी

Advertisements

दिल्ली :-  कोरोना की दूसरी लहर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पांच राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. पीएम ने कहा कि टेस्ट, ट्रैक एंड ट्रीट से कोरोना की दूसरी लहर को हराएंगे. उन्होंने नाइट कर्फ्यू लगाने पर जोर दिया. पीएम ने टेस्टिंग पर बल देने को कहा. साथ ही शासन व्यवस्था को दुरुस्त करने का भी दिया सुझाव. लोगों से किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतने की अपील की. पीएम ने कहा कि जब हमारे पास कुछ भी नहीं था, तब हमने कोरोना की  पहली लड़ाई लड़ी और उसे हराया था. अब तो हमारे पास संसाधन और ट्रीटमेंट दोनों हैं. अभी कुछ कमी और ढिलाई के कारण कुछ राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर फैल रही है. इसका ध्यान रखना चाहिए. कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग पर ध्यान देने की जरूरत है. ट्रैकिंग बहुत जरूरी है. लोगों से पीएम नरेंद्र मोदी ने टीका उत्सव मनाने को कहा, साथ ही वैक्सीनेशन अभियान में बढ़-चढ़ कर आगे आने को कहा. पीएम ने कहा कि सभी राज्यों को समय पर वैक्सीन उपलब्ध करायी जाएगी. पीएम ने कहा कि अभी संपूर्ण लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. प्रोटोकॉल्स का पालन करें.

Advertisements

You may have missed