चौथे दिन कुड़मी समर्थकों को रेलवे लाइन से हटाने की है योजना
जमशेदपुर : कुड़मी को आदिवासी का दर्जा देने की मांग को लेकर कुड़मी समर्थकों का चौथे दिन भी रेल चक्का जाम खेलासुली स्टेशन पर जारी है. रेल चक्का जाम से रेलवे को भारी राजस्व की क्षति हो रही है. इसको ध्यान में रखते हुये चौथे दिन कुड़मी समर्थकों को रेलवे लाइन से हटाने की योजना बनायी गयी है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया है. शाम तक आवागमन सामान्य करने की कवायद चल रही है.
चारों तरफ से कई राज्यों से भेजा गया फोर्स
कुड़मी समर्थकों को रेलवे लाइन से हटाने के लिये कई राज्यों से पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया है. वे किसी से बात भी नहीं कर रहे हैं. ऐसे में समस्या का समाधान होता नहीं दिख रहा है. रेल चक्का जाम की जानकारी पीएम मोदी को पहले दिन ही मिल गयी थी, लेकिन यह घाव अब ठीक होने के बजाये नासुर बनता जा रहा है.
बलपूर्वक हटाने की कवायद
रेलवे की ओर से कुड़मी समर्थकों को खेलमासुली स्टेशन से बलपूर्वक हटाने की योजना बनायी गयी है. रेलवे की यह योजना कितनी कारगर साबित होती है यह समय ही बतायेगा.
पूरे देश को झकझोर दिया है रेल चक्का जाम ने
कुड़मियों का रेल चक्का जाम का प्रभाव सिर्फ झारखंड, बंगाल या ओड़िशा पर ही नहीं पड़ा है बल्कि इसका असर पूरे देश में पड़ रहा है. चर्चा यही हो रही है कि क्या केंद्र सरकार भी इस समस्या का समाधान कर पाने में सक्षम नहीं है. इसके पहले भी रेल चक्का जाम स्टेशनों पर किया जाता रहा है, लेकिन लगातार चार दिनों तक नहीं पहुंचता था. कुड़मियों का रेल चक्का जाम से पूरी अर्थव्यवस्था ही चरमराती दिख रही है.