चांडिल मुख्य सड़क पर सुबह से लगी है जाम, स्कूली बच्चें व मरीज रहे परेशान

0
Advertisements

चांडिल। चांडिल मुख्य सड़क (एनएच 32) पर एक वाहन के ब्रेक डाउन होने से शनिवार तड़के सुबह से ही जाम लगा हुआ है। जिसमें स्कूली बसें,एंबूलेंस एवं दुल्हा-दुन्हन की गाड़ियां भी जाम में फंसा रहा। जाम के कारण चांडिल गोलचक्कर से लेकर पितकी तक करीब 6 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। जहां जाम की वजह से मरीजों एवं स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,वहीं शादी करके वापस घर लौट रहे दुल्हा-दुल्हन एवं बारातियों को भी जाम से बेहाल रहे। चिलचिलाती धूप में स्कूली बसों के जाम में फंसने से बच्चे काफी परेशान रहे। अंततः बच्चें बस से उतरकर भीषण गर्मी में जान जोखिम में डालकर पैदल हीं अपने-अपने घर पहुंचे। वहीं,अभिभावक भी अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर हलकान रहे। सड़क जाम से निजात दिलाने को लेकर कोई पहल नहीं होने पर लोगों में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। कई राजनीतिक दलों एवं संगठनों ने पुलिस प्रशासन से ट्रैफिक पुलिस की मांग की परंतू प्रशासनिक पदाधिकारियों पर इसका कोई असर नहीं पड़ा। लोगों का कहना है कि सड़क पर लगने वाले जाम के निराकरण करने के प्रति जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन कभी गंभीर नहीं रहा। स्थानीय सांसद एवं विधायक ने जाम के समस्या के सामाधान के लिए कोई प्रयास ही नहीं किया। जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के लापरवाही के कारण इसका खामियाजा स्कूली बच्चों,व्यवसायियों एवं आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। लोगों के जेहन में अब एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर जाम से उन्हें निजात कब मिलेगी?

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed