कदमा टीओपी के बगल में चोरी, पार्टी समारोह में गये थे परिजन
Advertisements
जमशेदपुर:- शहर में चोरों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. वे टीओपी के बगल में भी चोरी की घटना अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं. कुछ इसी तरह का एक मामला कदमा थाना क्षेत्र के फार्म एरिया रोड नंबर 10 से सामने आया है. यहां पर टाटा स्टील के कर्मचारी आसीत महतो कल शाम 7 बजे परिवार समेत एक पार्टी समारोह में उलियान की तरफ गये हुये थे. वे जब ढाई घंटे के बाद घर लौटे, तब देखा कि घर में चोरी हुई है. इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी.
पिछले रास्ते का लिया सहारा
चोरों ने घटना को अंजाम देने के लिये घर के पिछले रास्ते का सहारा लिया. पीछे की चहारदीवारी को फांदकर चोर भीतर घुसे थे. इसके बाद खिड़की के रॉड के टेढ़ा करके चोर भीतर घुस गये और आसानी से घटना को अंजाम दिया. घटना में टाटा स्टील के कर्मचारी को करीब 2 लाख रुपये मूल्य का नुकसान हुआ है. इसमें नकद 40 हजार रुपये के अलावा जेवरात शामिल है. घटना की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.