छत के रास्ते घुसकर आइसक्रीम पार्लर में चोरी
जमशेदपुर : मानगो थाना क्षेत्र के आजादनगर मुख्य मार्ग पर बुधवार की देर रात चोरों ने अलसफा आइसक्रीम पार्लर में नकदी समेत कुल 90 हजार रुपये मूल्य के सामान की चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी पार्लर मालिक को दूसरे दिन गुरुवार को घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद इसकी जानकारी मानगो पुलिस को जाकर दी. सूचना पर मानगो पुलिस जांच में मौके पर पहुंची और आस-पास के लोगों से पूछताछ की.
छत के रास्ते भीतर घुसे थे चोर
घटना के बारे में पार्लर मालिक मो. शकील अनवर का कहना है कि गुरुवार की सुबह जब वे आइसक्रीम पार्लर पहुंचे थे तब देखा कि भीतर का सीलिंग टूटा हुआ है. इससे साफ लग रहा था कि चोर सीलिंग के रास्ते भीतर घुसे थे और घटना को अंजाम दिया. भीतर की सीसीटीवी कैमरा और डीबीआर भी चोर लेकर चले गये हैं.
दूसरी बार हुई है चोरी
शकील अनवर का कहना है कि उनकी आइसक्रीम पार्लर में इसबार दूसरी बार चोरी की घटना घटी है. उन्हें आशंका है उनकी दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने के पहले रेकी की गयी है. आशंका व्यक्त की है कि दुकान के पड़ोस में कुछ लोग नशा कर बैठकी लगाते हैं. अब पुलिस जांच करे की घटना में किसका हाथ है.