साकची के काशीडीह में मोबाइल दुकान में चोरी।

Advertisements

जमशेदपुर:- पूर्वी सिंहभूम जिले के साकची थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौक के पास विजय मोबाइल एक्सेसरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान से 10 मोबाइल, 8 हजार नगद समेत मोबाइल की बैटरी और चार्जर भी ले गए।जमशेदपुर, जागरण संवाददाता । पूर्वी सिंहभूम जिले के साकची थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौक के पास विजय मोबाइल एक्सेसरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान से 10 मोबाइल, 8 हजार नगद समेत मोबाइल की बैटरी और चार्जर भी ले गए।जमशेदपुर, जागरण संवाददाता । पूर्वी सिंहभूम जिले के साकची थाना क्षेत्र के राजीव गांधी चौक के पास विजय मोबाइल एक्सेसरी शॉप को चोरों ने निशाना बनाया। दुकान से 10 मोबाइल, 8 हजार नगद समेत मोबाइल की बैटरी और चार्जर भी ले गए।घटना सोमवार रात की है। दुकानदार विजय सिंह मंगलवार को दुकान खोलने पहुंचा तो उसे चोरी का पता चला। उसने सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की।

Advertisements

चोरी करने की गतिविधि दुकान में लगी सीसीटीवी में कैद हो गई है। फुटेज में एक युवक चोरी करता दिख रहा है। दुकान की छत काट चोर ने इस घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार तड़के 3.45 से 4.00 बजे के बीच की है। दुकान मालिक विजय सिंह ने कहा कि 70 हज़ार का मोबाइल चोरों ने चुरा लिया। लोगों की माने तो जहां चोरी की घटना हुई है वहां हमेशा लोगों का आना- जाना लगा रहता है। सिटी पेट्रोलिंग का वाहन भी खड़ा रहता है। बावजूद चोरी की घटना पुलिस सक्रियता की पोल खोलता है। इससे पहले साकची बाजार में चार दुकानों में चोरी की घटना हुई थी। अबतक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। जमशेदपुर में चोरी की घटना लगातार जारी हैं।

See also  राजनीति विज्ञान परीक्षा: अच्छे अंक पाने के लिए एबीएम कॉलेज के प्राध्यापक नवनीत कुमार सिंह के सुझाव

हर दिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं हो रही हैं। पुलिस की करवाई प्राथमिकी तक सीमित रह गई हैं।चोरों की हिम्म्त देखनी हो तो जमशेदपुर में देखें जहां दिनदहाड़े टाटा स्टील कंपनी परिसर में घुसकर चोरी को अंजाम देते हैं। वहीं रेल इंजन को भी नुकसान पहुंचाने में पीछे नहीं हैं। बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के टाटा स्टील के एचएमएस गेट के पास खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोर लोको पर चढ़ गए। उसकी रेलिंग ही उखाड़कर ले गए। इंजन में भी तोड़फो़ड़ की। शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया। इस मामले में बर्मामाइंस थाना में संजय कुमार ओझा की शिकायत पर मो. फारुख, मो. अरमान और मो. नूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपित बर्मामाइंस कैरेज कालोनी मुस्लिम बस्ती के निवासी है। इससे पहले भी बर्मामाइंस कैरेज कालोनी यार्ड के पास चोरों ने इंजन को नुकसान पहुंचाया।

You may have missed