गोविंदपुर में किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी
जमशेदपुर । गोविंदपुर थाना क्षेत्र के जोजोबेड़ा रेलवे फाटक निवासी राम सिंह की किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने देर रात नकदी और सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी उन्हें आज सुबह मिली थी. इसके बाद दुकान पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटना के बाद से गोविंदपुर के लोग चोरों के आतंक के बारे में अब खुलकर बोलने लगे हैं.
राम सिंह ने बताया कि उन्हें चोरी की घटना में 25 हजार रुपये से भी ज्यादा का नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि बगल के दुकानदार ने उन्हें आज फोन कर जानकारी दी थी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है. इसके बाद जब वे दुकान पर पहुंचे तब देखा कि भीतर के सभी सामान भी बिखरे हुए हैं. इसके बाद उन्हें गल्ले में देखा कि भीतर के करीब 7 हजार रुपये गायब हैं. इसके अलावा दुकान के कई सामानों को भी गायब देखा. पुलिस घटना की जांच कर रही है.