Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- खबर रोहतास जिले के नौहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव से है, जहां ठनका गिरने से एक युवक की मौत हो गयी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरी गांव निवासी विष्णु राम पिछले दिनों अपने ससुराल नौहट्टा थाना क्षेत्र के शाहपुर में गए हुए थे।मृतक विष्णु राम के ससुर चंद्रदेव राम ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव के ही महज कुछ ही दूर खेतों में परिवार के साथ काम कर रहे थे। तभी अचानक तेज बारिश होने के साथ ही ठनका गिरना शुरू हो गया। वही परिवार के कुछ लोग किसी तरह से जान बचा लिए, लेकिन मृतक विष्णु राम ठनके के चपेट में आ गए /और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । देखते ही देखते गांव के लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी। तब तक लोग कुछ समझ पाते इतना में ही विष्णु राम ने अपना दम तोड़ दिया। इसकी सूचना नौहट्टा थाने को मिलते ही थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ शाहपुर गांव में पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भेज दिया गया है। फिलहाल इस हादसें के बाद परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।

Advertisements

You may have missed