नशे में जमशेदपुर के सिटी एसपी की गाड़ी के सामने युवक ने खड़ी की अपनी कार, सिटी एसपी से मिलने ही जा रहा था युवक

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):- जमशेदपुर के जिला पुलिस कार्यालय परिसर में नशे की हालत में एक युवक ने सिटी एसपी के गाड़ी के सामने की अपनी गाड़ी लगा दी। ऐसा देख पास में मौजूद सुरक्षाकर्मी ने तुरंत कार चालक को गाड़ी हटाने का आदेश दिया पर कार चालक हटाने की बजाय कार से नीचे उतरकर सिटी एसपी के पास पहुंच गया. युवक काफी नशे में था. सिटी एसपी के बॉडीगार्ड ने कार को हटाया जिसके बाद सिटी एसपी की गाड़ी कार्यालय से निकल सकी .जिसके बाद टाइगर मोबाइल के जवानों ने बाइक में बैठाकर युवक को साकची थाना पहुंचाया. इस मामले में सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि वे कार्यालय से निकल रहे थे, तभी एक युवक कार लेकर अचानक उनकी गाड़ी के आगे आ गया. युवक नशे में था. फिलहाल उसे थाने भेज दिया गया है जहां उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में युवक गोपाल कुमार ने बताया कि वो मानगो डिमना रोड का रहने वाला है. सोमवार को उनकी मां की कार का शीशा किसी ने तोड़ दिया था जिसकी शिकायत वह सिटी एसपी से करने जा रहा था. गेट में कार घुसाने के दौरान सिटी एसपी गेट के पास ही मिल गए जिसके बाद वह उनसे मिलने के लिए कार से उतर गया.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : आउटबोर्ड लॉजिस्टिक्स सेफ्टी टिम के द्वारा 36 वाँ नेशनल रोड सेफ्टी का हुआ आयोजन

You may have missed