मीर मुहल्ला की महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर प्रखंड मुख्यालय का किया घेराव

0
Advertisements
Advertisements

मनोहरपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत मीर मुहल्ला की महिलाओं ने पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया.पेयजल समस्याओं से जूझ रही महिलाओं ने प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबजी की. महिला जायदा खातून ने बताया कि मीर मुहल्ला में पेयजल की विकट समस्या है. काफी अर्से से पीएचडी विभाग द्वारा जलापूर्ती नहीं की जा रही है. वहीं जल का स्तर नीचे चले जाने से सोलर आधारित नल से भी पानी नहीं आ रहा है. स्थानीय लोग कोयना नदी से में चूंआ खोदकर पानी-पीने को मजबूर है. यहां के लोगों ने पेयजल समस्या से निपटने के लिए जनप्रतिनिधियों से भी गुहार लगाई. लेकिन किसी ने इस पर ध्बायान नहीं दीया. परेशन हो कर मीर मुहल्ला के महिलाओं ने यह कदम उठाया है.उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए पेयजल समस्या को दूर करने की माग की. महिलाओं ने बीडीओ हरि उरांव के अनुपस्थिति में प्रखंड के बड़ा बाबू को मांगपत्र भी सौंपा. वहीं महिलाओं ने पेयजल समस्या के निदान को लेकर बीडीओ से दूरभाष पर बात किया. बीडीओ ने महिलाओं को पेयजल संकट को दूर करने का आश्वासन दिया है. इसके पूर्व मुहल्ले के महिलाओं ने अपने हांथो में खाली बर्तन लेकर जुलूष निकाला व प्रखंड मुख्यालय का घेराव किया. मौके पर मीर मुहल्ला में मैमून निशा,सहजादी बीबी, हमिदा खातून, संजीदा खातून, रेशमा बेगम, फिरोज़ी खातून,सलमा बेगम, इशरत बेगम, सबीरन बीबी समेत दर्जनों महिलायें उपस्थित थी.

Advertisements
Advertisements
See also  मंत्री बना गुप्ता से मिले पुरेंद्र, जमशेदपुरवासियों को 632 बेड के नए एमजीएम अस्पताल और मानगोवासियों को जाम से निजात दिलाने हेतु फ्लाईओवर ब्रिज की सौगात पर दिया बधाई 

Thanks for your Feedback!

You may have missed