बेटी के पांव फ्रैक्चर होने की सूचना मिलने पर बेटी से मिलने गया था पूरा परिवार, इधर सीढ़ी रूम का दीवार तोड़कर लाखों के गहनों की चोरी

0
Advertisements

सरायकेला खरसावाँ: सरायकेला जिले के कपाली ओपी अंतर्गत ताज नगर बंधुगोड़ा के वार्ड संख्या 14 निवासी नकीब खान के मकान में बीती रात लाखों रुपए के सोने के गहने की चोरी हो गई. बता दें कि नकीब का पूरा परिवार अपनी बेटी के पांव फ्रैक्चर होने की सूचना मिलने के बाद जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित अपनी बेटी के ससुराल गए थे. शुक्रवार की सुबह नकीब के पड़ोसी ने फोन कर घर में चोरी होने की जानकारी दी.

Advertisements

सूचना पर पहुंचे नकीब ने घर का दरवाजा खोलकर देखा तो अलग ही मंजर था. छत के सीढ़ी रूम के दीवार को तोड़कर सीढ़ी के सहारे चोर घर के नीचे उतरा और खिड़की का ग्रिल उखाड़कर रूम में प्रवेश कर गया. जहां अलमारी में रखे करीब डेढ़ लाख रुपए के सोने के गहने चोरों ने चोरी कर ली. तभी घरवाले इसकी सूचना कपाली के वार्ड पार्षद मोहम्मद इरफान अंसारी को दी. वार्ड पार्षद ने कपाली पुलिस को सूचना दी.

सूचना मिलते ही कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दिया. तभी पड़ोस के ही रहने वाले युवक मोहम्मद अरमान के ऊपर शक होने पर पूछताछ की गई और उसके बैग की तलाशी ली गई. बैग का चैन खोलने के बाद देखा तो चोरी हुए गहने बैग में मौजूद थे. तभी कपाली ओपी के सब इंस्पेक्टर अमित कुमार द्वारा मोहम्मद अरमान को गिरफ्तार कर लिया गया. कपाली पुलिस थाने में मोहम्मद अरमान से पूछताछ कर रही है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed