दरवाजे के पास खड़ी रही बारात , प्रेमी संग दुल्हन फरार …

0
Advertisements

बिहार/ झारखंड :- बिहार के जमुई में एक दुल्हन सात फेरों से पहले ही अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. बारात दरवाजे पर खड़ी थी, बाराती और धराती शादी के जश्न में डूबे हुए थे. तभी दुल्हन ने मुंह धोने का बहाना बनाया और बाहर इंतजार कर रहे प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों का दो साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दुल्हन के परिजन इस शादी के लिए तैयार नहीं थे. जिसकी वजह से दोनों को यह कदम उठाना पड़ा. इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया. दुल्हन के फरार होने की जानकारी जब दूल्हे को लगी तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. झारखंड से आई बारात को मायूस हो कर लौटना पड़ा. इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने प्रेमी की मां को पूछताछ के थाने बुलाया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक शादी 13 मार्च को होनी थी. लेकिन किसी वजह से तारीख को बदलकर 14 मार्च कर दिया गया. शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थी. रात करीब 11 बजे के आसपास बारात झारखंड के देवघर से जसीडीह थानाक्षेत्र के संथाली गांव पहुंची. दोनों परिवारों में उत्साह का माहौल था. बाराती डीजे पर जमकर डांस कर रहे थे और दुल्हन पक्ष बारातियों के स्वागत के लिए तैयार थे.
इस दौरान आचानक लड़की पक्ष के परिजनों को पता चला कि रिश्ते में लगने वाला भाई अरविंद यादव उनकी बेटी को भगाकर अपने साथ ले गया. परिजनों ने दुल्हन को ढूंढने का प्रयास किया पर वह कहीं नहीं मिली. बताया जा रहा है कि इस प्रेम प्रसंग को लेकर दोनों परिजनों के बीच विवाद हुआ था. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था लेकिन आपसी सहमति के बाद केस को वापस ले लिया गया. लेकिन शादी के दिन दोनों ऐसे फरार हो जाएंगा. इसका अंदाजा किसी को नहीं था. इस घटना के बाद गांव के लोग तहर-तरह की बातें कर रहे हैं.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed