रिमझिम बारिश के बीच दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का हुआ समापन.
बहरागोड़ा :- सुबह से रिमझिम बारिश के बीच पुरुलिया पंचायत स्थित रंकुनी फुटबॉल मैदान में 70वें वर्ष पर दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता का समापन फाइनल खेल के साथ हुआ. रंकुनी सांस्कृतिक क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया. जबकि प्रत्येक टीम के 11 – 11 खिलाड़ी भाग लिए । रविवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया.
फाइनल मैच का उद्घाटन समाजसेबी भूपति भूषण पाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.बरसोल के साईराम जगगनाथपुर टीम बनाम पंचिम बंगाल गुड़मा के बीच फाइनल मैच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में साईराम टीम ने एक गोल देकर अपना जीत सुनिश्चित किया।
तीसरे स्थान पर मुर्मू एंड मुर्मू फुटबॉल टीम तथा चौथे स्थान पर रंकुनी 1 फुटबॉल टीम रही. विजेता एवं उपविजेता टीमों को क्लब के सचिब सचिन नायक के हाथों क्रमश 30 हाजार व 20 हजार तथा तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 10-10 हजार देकर पुरस्कृत किया गया.इस फाइनल मैच को देखने के लिए झमाझम बारिश के बीच भी दर्शकों की भीड़ उमड़ी।बिमल नायक व सुमन नायक रेफरी की भूमिका में रहे।मौके पर अरुनजीत पाल,बादल नायक,गोकुल नायक,सुदिर नायक,गोपाल मुंडा,टिंकू नायक,जितेंद्र नायक आदि उपस्थित थे।