आदिवासी अपने अधिकार के लिए आगे आए।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

पिस्कानगड़ी : नगड़ी प्रखंड के कुटे जतरा स्थल में बुधवार को आदिवासी सेना केंद्रीय समिति के बैनर तले झारखंड प्रदेश एक दिवसीय महाधिवेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री सह मांडर विधायक बंधु तिर्की, विशिष्ट अतिथि डा. वासवी किडो सहित कई गणमान्य लोगों ने दीप प्रच्जवलित कर अधिवेशन का शुभारंभ किया,मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए माडर विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासियों को शिक्षा के माध्यम से ही जगना होगा और अपने अधिकार के लिए आगे आना होगा,आदिवासी समाज का कर्णधार है, हमारे युवा आदिवासी भाई-बहन उन्होंने कहा कि संविधान के तहत जल, जंगल, जमीन, पहचान, व्यवस्था, भाषा, संस्कृति, की रक्षार्थ हेतु सीएनटी एसपीटी एक्ट और स्थानीय नीति एवं पांचवीं, छठवीं अनुसूची के प्रावधानों के मुताबिक आदिवासी प्रशासन सुनिश्चित करना ही हमारा लक्ष्य है। इसके लिए पूरे प्रदेश के युवाओं को साथ लेकर आदिवासी सेना का वृहद रूप से गठन करने की जरूरत है।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने अधिवेशन में आदिवासी केंद्रीय समिति का सर्वसमिति से नए समिति के गठन की घोषणा करते हुए तीन सदस्यों के नाम की घोषणा की। इसमें आदिवासी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष के रूप में अजय कच्छप, महासचिव एलविन लकड़ा, कोषाध्यक्ष बिनोद कच्छप को पूर्व अध्यक्ष शिवा कच्छप एवं अतिथियों के साथ मिलकर उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया। निर्देश दिया कि वे आदिवासी सेना केंद्रीय समिति झारखंड प्रदेश का विस्तार दो महीना के अंदर सभी जिला के साथ साथ प्रखण्ड स्तर पर कमेटी का शीघ्र गठन करें। अधिवेशन में पूर्व अध्यक्ष सहित सैकड़ों आदिवासी ग्रामीणों ने भाग लिया।

You may have missed