सिदगोड़ा सूर्य मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का हुआ शुभारंभ, बाल राधा-कृष्ण के रूप में बच्चों ने सभी का मन मोहा, कल संध्याकाल में सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का होगा ऑडिशन

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर जमशेदपुर में हर ओर जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर परिसर में सूर्य मंदिर समिति के तत्वाधान में तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का विधिवत शुभारंभ हुआ। महोत्सव के प्रथम दिन बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता का ऑडिशन संपन्न हुआ। इस दौरान राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह, अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह मुख्य रूप से मौजूद रहे। प्रतियोगिता में जमशेदपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 400 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में नन्हें नौनिहालों के राधा कृष्ण का बाल रूप अद्भुत छटा बिखेर रहा था। बांसूरी बजाते बालकृष्ण एवं आकर्षक परिधान में सजी राधा रानी ने उपस्थितजनों का मन मोह लिया। मनमोहक प्रस्तुति के आधार पर 20 प्रतिभागियों का चयन फाइनल के लिए किया गया। ये सभी चयनित प्रतिभागी 7 सितंबर के फाइनल में आपस में प्रतिस्पर्धा करेंगे। मंदिर समिति की ओर से प्रतिभागियों की अधिकतम उम्र सीमा 10 वर्ष तक तय की गई थी। वहीं, प्रतियोगिता में 6 माह से लेकर 10 वर्ष तक के बच्चे-बच्चियों ने सभी को अपने मनमोहक प्रस्तुति से आनंदित किया। इस दौरान जज के रूप में सुश्री मिष्टु मुखर्जी, अविनाश कुमार मिश्रा, श्रीमती राजश्री ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बालरूप में राधा कृष्ण की मनमोहक छवि को देखकर मौजूद दर्शक अभिभूत नजर आए और बाल-कृष्ण के नटखटपन की दर्शकों ने जमकर प्रशंसा एवं सराहना की।

इस अवसर पर उपस्थित राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर समिति के मुख्य संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि हमारा देश भारत आध्यात्मिक देश हैं जहाँ विभिन्न धर्म और जाति के लोग निवास करते हैं। आज बच्चों को भौतिक शिक्षा के साथ-साथ आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक शिक्षा देना बहुत आवश्यक हो गया है। जहाँ भौतिक शिक्षा बच्चों के मस्तिष्क को विकसित करती है तो वहीं आध्यात्मिक शिक्षा बच्चों के अंदर अच्छे संस्कार का सृजन कर उन्हें अच्छे कर्म करने और अच्छा मनुष्य बनने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने कहा कि अभिभावकों को बच्चों के हृदय में बचपन से ही भौतिक विद्या के साथ-साथ आध्यात्म के बीज रोपित करना चाहिए जिससे युवा अवस्था में उनके अंदर अच्छे संस्कार के पुष्प पल्लवित हो सके।

वहीं, संरक्षक चंद्रगुप्त सिंह ने कहा कि सूर्य मंदिर समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन धूमधाम से किया जाता है। जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन होता है। आयोजन में सिदगोड़ा समेत जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में प्रतिभागी भाग लेते हैं। कहा कि जन्माष्टमी महोत्सव के सफल आयोजन को लेकर सूर्य मंदिर समिति के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्यगण पूरी तन्मयता से लगे हैं। कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन सूर्य मंदिर में पुजारियों द्वारा पूरे विधि-विधान से जन्मोत्सव पूजन किया जाएगा।

इस दौरान मंच संचालन बाल राधा-कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता के प्रभारी गुंजन यादव ने किया।

इस दौरान सूर्य मंदिर समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, महासचिव अखिलेश चौधरी, अमरजीत सिंह राजा, शैलेश गुप्ता, कंचन दत्ता, गुंजन यादव, बबुआ सिंह, दिनेश कुमार, तजिंदर सिंह जॉनी समेत कई अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed