कदमा के न्यू मेडिकल स्टोर का वेंटिलेशन तोड़ चोरी कर चोर हुए फरार.

Advertisements

जमशेदपुर:- कदमा थाना क्षेत्र के उलियान स्थित न्यू लाइफ मेडिकल स्टोर के वेंटिलेशन से घुसकर अज्ञात बदमाशों ने दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. मेडिकल स्टोर के मालिक वालिया का कहना है कि आज सुबह 9:00 बजे वे अनिल सुर पथ स्थित अपने घर से दुकान पहुंचे. दुकान खोले तो देखा कि अंदर का सामान बिखरा है. दुकान से हॉर्लिक्स की बोतल गायब हैं. कैश काउंटर का लॉक टूटा हुआ है. कैश काउंटर से कुछ नकद रुपये गायब हैं. वालिया का कहना है कि कैश काउंटर में केवल सिक्के थे, जो चोरी हुए हैं. कितने सिक्के चोरी हुए हैं यह अस्पष्ट नहीं है. सूचना मिलने के बाद कदमा पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की गई है. थाना प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने बताया की चोरी की घटना में ऐसा लगता है कि आसपास के जानकार लोगों द्वारा घटना कारित की गई है. वेंटिलेशन से किशोर उम्र का लड़का ही घुस सकता है. इसलिए किशोर उम्र के बच्चों द्वारा घटना को अंजाम दिए जाने की आशंका है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed