कंपनी परिसर में चोरी करने घुसे चोर को कर्मचारियों ने पिटाई कर गोदाम में किया बंद, चोर ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

0
Advertisements

सरायकेला खरसावां : जमशेदपुर से सटे सरायकेला खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित शिव इन ऑर्गेनिक कंपनी के गोदाम में सोमवार को एक चोर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार रात की है. कंपनी के कर्मचारियों ने उसे परिसर में चोरी करते पकड़ा और गोदाम में बंद कर दिया जहां चोर ने गोदाम में रखे तार के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और गोदाम का दरवाजा तोड़कर शव फंदे से उतारा. पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया गया है.

Advertisements

इस मामले में आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार के बयान पर कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया गया है. जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजन ने बताया कि रात 8 बजे सूचना मिली कि कंपनी के गोदाम में एक चोर ने फांसी लगा ली है. पुलिस घटना स्थल पहुंची और जांच में जुट गई. जांच के क्रम में पाया गया कि गोदाम का दरवाजा अंदर से बंद है. दरवाजा तोड़ने पर अंदर एक युवक का शव फंदे से लटका पाया गया. प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक चोरी करने के उद्देश्य से कंपनी परिसर में घुसा था जहां कर्मचारियों ने उसे पकड़कर उसकी पिटाई की और गोदाम में बंद कर दिया. गोदाम के अंदर उसने आत्महत्या कर ली. फिलहाल मृतक की पहचान नही हो पाई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed