मौसम विभाग के अनुमान से आगे निकला तापमान, जमशेदपुर में चिलचिलाती गर्मी बरपा रही कहर, सुबह 10 बजे से 44.2 डिग्री के पार

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर : शहर के जमशेदपुर में रविवार को जिस तरह से तापमान गर्म था ठीक उसी तरह की स्थिति सोमवार की भी है. सोमवार की सुबह 10 बजे तक जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री पर रहा. हो सकता है शाम 5 बजे तक तापमान में और बढ़ोतरी हो. मौसम विभाग ने पहले ही घोषणा की थी कि तापमान में एक से तीन डिग्री तक की बढ़ोतरी होगी, लेकिन जमशेदपुर में जितना बढ़ना था वह रविवार को ही पूरा हो गया है. अब देखना है कि देर शाम तक तापमान और कितना करवट लेता है.

Advertisements
Advertisements

राज्य के अन्य जिले का तापमान एक नजर में

राजधानी रांची का तापमान सोमवार की सुबह 10 बजे तक 40.8 डिग्री पर रहा. डालटेनगंज का 45 डिग्री और बोकारो का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री पर रहा. इसी तरह से देवघर का 43.3 डिग्री, गढ़वा का 43.9 डिग्री, गोड्डा का 42.1 डिग्री पर, गिरिडीह का 42.2 डिग्री पर, गुमला का 41.3 डिग्री, हजारीबाग का 40.2 डिग्री, खूंटी जिला का 41.4 डिग्री है.

साहिबगंज जिले का तापमान है सबसे कम

साहिबगंज जिले की बात करें तो इसका अधिकतम तापमान 37.2 डिग्री, लातेहार का 41.1 डिग्री, लोहरदगा का 40.4 ड़िग्री, पाकुड़ का 37.9 डिग्री, पलामू का 44.3 डिग्री, रामगढ़ का 42.3 डिग्री, सिमडेरा का 42.1 डिग्री पर पश्चिमी सिंहभूम जिले का तापमान 41.3 डिग्री पर रहा.

मौसम विभाग के अनुमान से आगे निकला तापमान

मौसम विभाग की ओर से रविवार को पूर्वानुमान में बताया गया था कि 22 मई को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर रहेगा, लेकिन सुबह के 10 बजे ही 44.2 डिग्री पर था. मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को सोमवार को पिछले छह सालों का रिकार्ड तापमान ने तोड़ दिया है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed