“द टार्गेट फ़ाउंडेशन ने प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन “
बहरागोड़ा:- द टार्गेट फाउंडेशन की ओर से केशरदा हाई स्कूल में मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम रखा गया, पुर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को द टार्गेट फ़ाउंडेशन परिवार के सदस्य स्कूल पहुंचे।निर्धारित समय में माध्यमिक की परीक्षा में इस वर्ष ग्रेस अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दे कर पुरस्कृत किया गया।फ़ाउंडेशन की ओर से सोमनाथ पात्र ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।फाउंडेशन के मिशन एवं भिजन के वारे में बताया।विद्यार्थियों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया।उन्होंने कहा कि हम इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत समाज को शिक्षा के क्षेत्र में जागरूक होके अधिक से अधिक बच्चे को विद्यालय भेजने का सन्देश देते हैं । विद्यालय के शिक्षकों ने वारी वारी से विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उनका हौसला अब्जाहिर किया। छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहित कर अन्य छात्रों को प्रेरित करने का काम किया है,शिक्षकों ने फाउंडेशन की कार्यों की सराहना की है।
मौके पर फाउंडेशन की ओर से कौशिक दण्डपाट, डुमुर प्रसाद,विद्यालय के शिक्षक- शिक्षिका एवं समस्त विद्यार्थी शामिल हुए।