किसानों को उचित मुआवजा एवं शहीद स्मारक स्थल बनाने को लेकर किसानों के द्वारा बनाई गयी रणनीति



हरियाणा: किसानों को उचित मुआवजा एवं शहीद स्मारक स्थल बनाने को लेकर पूरे हरियाणा के किसानो ने सोनीपत के छोटू राम धर्मशाला में एकत्रित होकर आगामी रणनीति तैयार की। किसानों का कहना है कि यदि उन्हें उचित मुआवजा नहीं मिला तो वे एक बड़े आंदोलन की तैयारी करेंगे।


वी/ओ एमपी के साथ-साथ रेलवे लाइन बिछाने को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा सोनीपत झज्जर ऑल पलवल के किसानों की जमीन को एक्वायर किया जा रहा है।वर्ष 2013 मे कानून बनाया गया था कि यदि सरकार किसी की जमीन एक्वायर करती है तो उन्हें सर्कल रेट से 4 गुना मुआवजा दिया जाएगा परंतु इस सरकार ने कानून के विरुद्ध मात्र डेढ़ गुना मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि इतने मुआवजे में कोई भी किसान अपनी जमीन को एक्वयर नही करवाएगा।
वाइट अभिमन्यु कोहाड़ किसान नेता
