ठेका कर्मचारी असित् प्रमाणिक के पुत्र को मिला परमामेंट नौकरी डिप्लोमा तक करना होगा इंतजार और मुआवजा मिला 5लाख

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-ठेका कर्मचारी असित् प्रमाणिक के पुत्र को मिला परमामेंट नौकरी डिप्लोमा तक करना होगा इंतजार और मुआवजा मिला 5लाख इंद्र नगर भुईयाडीह जिनका निधन टिमकेन की लापरवाही के कारण हो गया।खबर मिलते ही टिमकेन के गेट पर आजसू नेता सह मजदूर कर्मी के पडोशी आशीष नमता ने प्रबंधन से वार्ता कर सहयोग करने की अपील की परन्तु प्रबंधन द्वारा साकारात्मक वार्ता नहीं होने पर आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिँह प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने गेट जाम कर धरने पर बैठ गया सुचना मिलते ही सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिंटू सिँह दल बल के साथ पहुँचे और प्रबंधक से भीड़ गए खबर फ़ैलते ही पूर्व मंत्री दुलाल भुइया चंदन यादव कमलेश साहू न टीमकन कम्पनी के दोनों गेट जाम कर दिया 4घंटे के बाद कम्पनी के तरफ से दिनेश सिँह, और यूनियन के विजय यादव, अवधेश सिँह, द्वारा वार्ता कर निदान किया गया इस बिच नेताओं और प्रबंधक के बिच कड़ी विरोध का सामना करते हुए परिवार को न्याय दिलाने की लड़ाई को लड़ी गई और अन्ततः कंपनी को झुकना पड़ा और परिवार को ₹500000 बेटे को नौकरी पर सहमति बनी।

Advertisements
Advertisements
See also  झारखंड में वोटिंग संपन्न होने के बाद तेज हो गई है प्रत्याशियों की धड़कन

Thanks for your Feedback!

You may have missed