दूसरी पत्नी नकदी व जेवर लेकर किसी के साथ गाड़ी में बैठकर हुई फरार

0
Advertisements

जमशेदपुर : साकची थाना क्षेत्र के राजेंद्रनगर में किराये का मकान में रहनेवाले प्रदीप सोना की दूसरी पत्नी अनिता सोना घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो गयी है. वह एमजीएम अस्पताल में भर्ती थी. रात के 3 बजे किसी के साथ गाड़ी में बैठकर फरार हो गयी. घटना 8 फरवरी की है. घटना के बाद प्रदीप सोना ने अपनी पत्नी की काफी खोज-बीन की. कुछ पता नहीं चलने पर अंततः इसकी लिखित शिकायत थाने पर जाकर की और मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचकर की.

Advertisements

एमजीएम अस्पताल में चल रहा था इलाज

प्रदीप सोना ने बताया कि उसकी पत्नी का इलाज एमजीएम अस्पताल में वे करवा रहे थे. इलाज के दौरान ही वह फरार हो गयी. बाद में पता चला कि वह सीतारामडेरा के कालिंदी बस्ती में किसी के साथ रह रही है. प्रदीप को आशंका है कि उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर कोई बाहरी व्यक्ति भगाकर ले गया है.

बलरामपुर में है मायका

प्रदीप ने बताया कि उसकी पत्नी का मायका बंगाल के बलरामपुर में है. पत्नी को वे साकची राजेंद्रनगर में किराये का मकान में रखते थे. पहली पत्नी से दो बेटा है, लेकिन दोनों बेटा अलग रहता है. उनका कहना है कि पत्नी जेवर और नकदी के अलावा आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रशन कार्ड आदि भी साथ लेकर गयी है.

See also  कार ने साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड को मारी ठोकर, मौत

Thanks for your Feedback!

You may have missed