गोविंदपुर भाजपा द्वारा वीडियो साहब को आवेदित दूसरा रोड भी भोलाबागन में बन कर हुआ तैयार
Advertisements
जमशेदपुर:- भारतीय जनता पार्टी गोविंदपुर मंडल माननीय प्रखंड विकास पदाधिकारी महोदय प्रवीण कुमार जी को दिनांक 28 सितंबर को 3 सड़कों की सूची सौपी थी जिसमे से आज दूसरा सड़क भी भोला बागान रोड संख्या 14 का बन कर तैयार हो गया है। गोविंदपुर मंडल ने वीडियो सहसब को गोविंदपुर की कुल तीन सड़कें और दो नालियां बनाने का आग्रह किया था । माननीय वीडियो साहब ने त्वरित संज्ञान लेते लगभग एक माह में इसे पंचायत के माध्यम से बनवा दिया।
Advertisements