सिमडेगा में 20 अक्टूबर से आयोजित होने वाली 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021के मैच का शिड्यूल किया गया जारी

Advertisements

सिमडेगा :- 20 अक्टूबर से सिमडेगा में आयोजित होने वाले 11वीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021के मैच का शिड्यूल जारी कर दिया गया है. देश की 27 राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी. टीमों को आठ पूल में बांटा गया है. ए पूल में झारखण्ड, केरला, तमिलनाडु, पूल बी में हरियाणा, असम, राजस्थान, पूल सी में मिजोरम, आंध्रा प्रदेश, तेलंगाना, व पूल डी में उतर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, पूल ई में महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, पूल एफ में चंडीगढ़, बिहार, गोआ, जम्मू कश्मीर, पूल जी में ओड़िसा, छतीसगढ़, हिमाचल, मध्य प्रदेश और पूल एच में कर्नाटक, पंजाब और पुड्डुचेरी शामिल हैं.

Advertisements

चैंपियनशिप के उद्घाटन में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेंग और फाइनल में खेल मंत्री हफीजुल हसन करेगें शिरकत. इसके अलावे इस चैंपियनशिप में खेल जगत की कई हस्तियाँ करेगी शिरकत.

See also  टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यात्री होंगे हल्कान

You may have missed