मानगो शांति नगर के बस्तीवासियों ने उपायुक्त कार्यालय में किया विरोध प्रदर्शन , छोटे बस्ती को दो वार्ड बांटे जाने का है मामला…

Advertisements

जमशेदपुर:- आज शांति नगर विकास कमेटी गौर बस्ती डिमना रोड मानगो के द्वारा उपायुक्त महोदय के कार्यालय में जाकर शांति नगर वार्ड को दो भागों में बांटे जाने पर धरना प्रदर्शन कर विरोध किया गया। इस शांति नगर बस्ती बस्तीवासियों का कहना है कि अगर पूरे बस्ती को एक नहीं किया गया तो हम लोग अपने वोट का बहिष्कार भी करेंगे और आगे कोर्ट के शरण में जाएंगे । क्योंकि शांति नगर एक छोटा सा बस्ती है जिसका सीमांकन गलत तरह से करके दो भागों में बांट दिया गया है या तो इसको वार्ड नंबर 11 में रखा जाए या 36 में रखा जाए दोनों में किसी वार्ड में एक जगह दिया जाए जिससे  बस्ती वालों को किसी तरह का कोई असुविधा ना हो।

Advertisements
See also  मानगो में महुआ शराब के साथ एक को दबोचा

You may have missed