कोन्दाडीह में पेयजल और शौचालय की समस्या, बीजेपी नेता अंकित आनंद ने डीसी से किया समाधान का आग्रह.

Advertisements

जमशेदपुर :- छोटा गोविंदपुर अंतर्गत कोन्दाडीह में जल मीनार बीते डेढ़ वर्षों से ख़राब है। चोरों ने कई उपकरण भी चोरी कर लिए हैं जिससे ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता में कठिनाइ होती है। बड़ी आबादी के लिए महज़ एक सोलर जलमीनार भी अपर्याप्त है। स्थानीय लोगों ने इस आशय की शिकायत भाजपा नेता अंकित आनंद से किया। लोगों के आग्रह पर पूर्व भाजपा जिला प्रवक्ता अंकित आनंद कोन्दाडीह गाँव पहुंचें और लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। उक्त गाँव में स्वच्छ पेयजल और घरों में शौचालय की अनुपलब्धता बड़ी समस्या है। स्थानीय लोगों ने बताया कि उनकी समस्याओं पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि या विभागीय अधिकारियों को सुध नहीं रहता। ग्रामीण लोग साक्षर ना होने के कारण अपने अधिकार और सरकारी योजनाओं की उचित जानकारी से भी अनभिज्ञ रहते हैं। इस आशय में महानगर भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे अपने व्यक्तिगत स्तर से ग्रामीणों की समस्याओं से जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारियों को अवगत करायेंगे और उनसे उचित समाधान का निवेदन करेंगे। अंकित आनंद ने कहा कि कोन्दाडीह के लोगों को शौचालय निर्माण योजना और स्वच्छ पेयजल योजनाओं से आच्छादित करने के निमित्त प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर बात करेंगे ताकि प्रभावी कार्ययोजना बन सके। भाजपा नेता अंकित आनंद ने चिंता जताया कि टाटा मोटर्स की कंपनी क्वार्टरों और थीम पार्क से सटी इन बस्तियों का अबतक उचित विकास नहीं हुआ। कहा कि वे अंत्योदय को लेकर कटिबद्ध हैं, और स्थानीय लोगों संग मिलकर उनके उत्थान की दिशा में रचनात्मक प्रयास करेंगे। इस दौरान विशेष रूप से भाजपा नेता पंकज मिश्रा सहित कोन्दाडीह गाँव निवासी लक्ष्मी शांडिल्य, शंकर दास, चामु लोहरा, राजन समद, दुबराई मुंडा, रूपा शांडिल्य, शांति सबर, दुलाली कर्मकार, कृष्णा लोहार, सोनू उरांव, गोपाल शांडिल्य, फूलो मुंडा, शंकर दास, बंता पिंगुआ, बाबु मुंडा, संजय सोय, जमुना सरदार, संजय गोप, दीपक लोहार, रमेश शांडिल, सोनू और गुलाब सरदार मौजूद थें।

Advertisements

You may have missed