इंटरमीडिएट काॅमर्स की छात्राओं से ऑनलाइन बात की प्राचार्या ने, कल आर्ट्स और साइंस की बारी

Advertisements

जमशेदपुर :- पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या प्रोफेसर शुक्ला महांती ने इस वर्ष इंटरमीडिएट काॅमर्स की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रही छात्राओं से ऑनलाइन बातचीत की। पहले उन्होंने उनकी परीक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। भविष्य की योजनाओं के बारे में जानकारी ली। फिर प्राचार्या ने विस्तार से 12वीं के बाद काॅमर्स के क्षेत्र में करियर की कई संभावनाओं पर रौशनी डाली। उच्चतर शिक्षा के इंटरडिसिप्लिनरी विषयों से भी अवगत कराया। उन्होंने परीक्षा पर चर्चा करते हुए कहा कि आप यह मानकर अपने को तैयार रखें कि यदि कल भी परीक्षा हो, तो आप उसमें अपना शत प्रतिशत प्रदर्शन करेंगी। यह समय हम सबकी कई तरह से परीक्षा ले रहा है। इसमें हमारी मानसिक मजबूती और संकल्प भावना ही सशक्त बनाएगी। छात्राओं के सवालों के जवाब भी प्राचार्या ने दिए। संचालन और धन्यवाद ज्ञापन काॅलेज के इंटरमीडिएट सेक्शन के समन्वयक डाॅ. सुधीर कुमार साहू ने किया।

Advertisements
See also  जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की एनसीसी कैडेट्स का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

You may have missed