सीतारामपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य गर्मी में गश खाकर गिरे, अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने सरकारी स्कूलों में सुबह साढ़े 6 से दोपहर 11.30 तक समय निर्धारित की रखी मांग
जमशेदपुर :- प्रचंड गर्मी के बीच स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिले के उपायुक्त से स्कूलों में सुबह साढ़े 6 से दोपहर साढ़े 11 बजे तक कक्षाएं चलाए जाने की मांग की है. अखिल झारखंड प्राथमिक शि क्षक संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिले के उपायुक्त को मांग पत्र सौंपते हुए सभी स्कूलों में पूर्वत सुबह साढ़े 6 से दोपहर साढ़े 11 बजे तक कक्षाएं चलाए जाने की मांग की है. मांग पत्र के माध्यम से बताया गया है कि प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा स्कूलों में सुबह 7:00 से दोपहर 1:00 बजे तक कक्षाएं चलाई जाने का आदेश जारी किया गया है लेकिन ग्रीष्म काल में दोपहर 12 से 2:00 बजे तक सर्वाधिक सतीश रहती है जिसमें 5 वर्ष से 14 वर्ष की आयु वाले छात्रों को सर्वाधिक परेशानी होती है ऐसे में इस आदेश को निरस्त करते हुए पूर्वक समय को लागू किया जाना चाहिए प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता , सिंह बास्के, मानिक प्रसाद सिंह , देवेन्द्र नाथ साव , मनोज कुमार सिंह शामिल रहे.
सीतारामपुर मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य गर्मी में गश खाकर गिरे
बढ़ती गर्मी के प्रकोप के चलते सीतारामपुर स्थित मध्य विद्यालय के प्रधानाचार्य हरे राम झा गश खाकर गिर पड़े ,जिसके बाद इन्हें आदित्यपुर के साईं नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है ,प्रधानाचार्य हरे राम झा ने बताया कि 2 दिन छुट्टी के बाद मंगलवार को जब यह स्कूल के लिए निकले तो, गश खाकर गिर पड़े। इधर नर्सिंग होम में डॉक्टरों के देखरेख में इनका इलाज जारी है।