“भाभी जी घर पर है” की अम्मा जी की तस्वीर है लाजवाब 20 की उम्र में दिखती थी ऐसी…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- ‘भाभी जी घर पर हैं’ टीवी का सबसे पसंद किया जाने वाला शो रहा है। इस टीवी शो को लोग देखना काफी पसंद करते हैं। यही वजह है कि इसके किरदार भी काफी पॉपुलर हैं, फिर चाहे वो तिवारी जी हों या मोगी मेम या अंगूरी भीभी। हर किरदार को दर्शकों से बेशुमार प्यार मिला है। इन्ही किरदारों में से एक है अम्मा जी का किरदार। इस किरदार को एक्ट्रेस सोमा राठौर ने निभाया है। सोमा तिवारी जी की मां के रोल में है, जो कि गांव के परिवेश की एक शख्त महिला है। अम्मा जी का किरादर अपनी बहू को बेहद प्यार करता है और बेटे पर सारी भड़ास निकालता है। हमेशा सीधे पल्ले वाली साड़ी में ही अम्मा जी का किरदार दिखाया गया है, लेकिन रियल लाइफ में ‘भाबी जी घर पर हैं’ की अम्मा जी काफी ग्लैमरस रही हैं।

Advertisements

वायरल हुई थीं तस्वीरें

जी हां, टीवी के छोटे पर्दे पर गोल मटोल सी देसी अंदाज में नजर आने वाली अम्मा जी अपनी अदाओं से एक जमाने में लोगों का दिल जीतती रही हैं। सोमा राठौर काफी फिट हुआ करती थीं। इतना ही नहीं वो मॉडलिंग भी करती थीं। साल 2021में सोमा राठौर ने अपने इसी अंदाज की झलक दुनिया को दिखाई थी। ये तस्वीरें काफी वायरल हुईं और लोग अपनी आंखों देखी पर भी यकीन नहीं कर सके थे। लोगों को भरोसा नहीं हो रहा था कि कभी सोमा रठौर इतनी फिट भी हुआ करती थीं। फोटोज में सोमा बेहद स्टाइलिश डीवा जैसे पोज देती दिख रही हैं। डेनिम शॉर्ट्स, स्पेगिटी टॉप पहने वो किलर पोज दे रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई यही कहेगा कि सोमा तो काफी स्टाइलिश थीं।

‘लापतागंज’ से मिली पहचान

बता दें कि सोमा राठौर ने साल 2009 से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वो ‘लापतागंज’ में मिर्चा का रोल करते नजर आईं। सोमा की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। मॉडलिंग के दिनों की फोटो को दिखाने के बाद एक्ट्रेस ने बताया था कि जब ये तस्वीर ली गई तो वो सिर्फ 20 साल की थी और उनका वजन 52 किलो था। वो एक्टिंग की दुनिया में कदम जमाने की कोशिश में लगी हुई थीं और उसी के लिए ये फोटोशूट कराया था। ये उनका पहला फोटोशूट था। ‘भाबी जी घर पर हैं’ में अम्मा जी की तरह ही ‘जीजा जी छत पर हैं’ में करुणा बंसल का रोल भी खूब पसंद किया गया और इन्हीं रोल्स ने उन्हें घर-घर में पॉपुलर बना दिया।

Thanks for your Feedback!

You may have missed