OPD का केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने किया उद्घाटन।

Advertisements

देवघर:-  केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने झारखंड की जनता को बड़ी साैगात दी है। राज्य के सबसे पिछड़े और आदिवासी बहुल संताल परगना की स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के लिए एम्स देवघर के ओपीडी ( आयुष भवन) को जनता के लिए खोल दिया गया है।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को ओपीडी का ऑनलाइन उद्घाटन किया। फिलहाल यहां 20 से अधिक तरह के रोगों की जांच होगी। हर रोज 200 मरीज देखे जाएंगे। जांच के दाैरान मरीजों को दवा दी जाएगी। ओपीडी में 30 रुपये में रजिस्ट्रेशन होगा। एक बार रजिस्ट्रेशन कराने पर मरीज एक साल तक इलाज करा सकेंगे।देश का 13वां एम्स है देवघर

Advertisements

देश का 13 वां एम्स देवघर स्वस्थ झारखंड की परिकल्पना को साकार करेगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार दिल्ली से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान परिसर स्थित आयुष भवन एवं रैन बसेरा राष्ट्र को समर्पित किया। मौके पर समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि एक बेहतर समाज के निर्माण का माध्यम एम्स देवघर बनेगा। एम्स की टीम से कहा कि वह सेवा भाव से काम कर जनता की अपेक्षा पर खड़ा उतरें। मंत्री ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों को बिरसा की धरती पर सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य सुविधा एम्स से मिलेगा। अब बाहर नहीं जाना होगा।

See also  गोलमुरी बाजार लाइन के सास-ससुर गए थे कुंभ में स्नान करने और बहू ने कर लिया सुसाइड

You may have missed