जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के इग्नू केंद्र में चल रहे कार्यशाला का हुआ समापन…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के इग्नू केंद्र में दिनांक 19/10/2023 से चल रहे कार्यशाला-2 (बी. एड. प्रोग्राम) का बारहवां एवं अंतिम दिन के प्रथम सत्र की शुरुआत इग्नू बीएड प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर डॉ. त्रिपुरा झा ने प्रार्थना सभा के साथ हुई। हरियाणा, बंगाल, अरुणाचल प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड से आए सभी शिक्षार्थियों से पूर्व किए गए ई.पी.सी 3 से संबंधित सभी क्रियाकलापों के प्रतिवेदन जमा लिए गए। सत्र विशेषज्ञ नेहा सुरुचि मिंज ने ई.पी.सी चार से संबंधित प्रशिक्षण से इंटर्नशिप के दौरान किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। तीसरे एवं चौथे सत्र में सत्र विशेषज्ञ डॉ. त्रिपुरा झा ने ‘स्व की समझ तथा योग’ में किए गए प्रयोग क्रियाकलापों का आकलन किया। सत्र के अंत में प्रतिपुष्टि एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यशाला के सभी रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षु छात्रों ने पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बंगाल की केंद्रीय विद्यालय के शिक्षक विकास साव,सुजय कुमार, मुनमुन मित्तल, बिहार के मुकेश कुमार, झारखंड से तन्मय सिंह सोलंकी ने कार्यशाला का फीडबैक दिया । कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर त्रिपुरा झा एवं सभी प्रशिक्षु छात्रों ने जमशेदपुर वूमंस यूनिवर्सिटी के माननीय कुलपति डॉक्टर अंजिला गुप्ता से मुलाकात कर उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया।कुलपति महोदय ने शिक्षार्थियों से कार्यशाला की जानकारी लेते हुए उन्हें शिक्षण के विभिन्न बिंदुओं जैसे शिक्षण अधिगम प्रक्रिया,कक्षा-कक्ष प्रबंधन, संप्रेषण कौशल पर उनका मार्गदर्शन किया एवं शुभकामनाएं दी। सत्र की प्रायोगिक कक्षा के दौरान नाटक एवं फाइन आर्ट्स के प्रशिक्षुओं को पुरस्कृत किए गए । जिनमें अभिषेक कुमार,अफरोज, नेहा,मुनमुन मित्तल, मुकेश कुमार सिंह एवं शताब्दी विषयी, सोनाली कुंडू, मोहसिना मरियम प्रमुख थे। धन्यवाद ज्ञापन नेहा सुरुचि मिन्ज ने किया। समापन समारोह में अजीत कुमार दुबे, सोनी कुमारी, विरु पक्ष महतो, डॉक्टर संजय भुइयां,गीता महतो, उपेंद्र शर्मा एवं प्रभाकर राव उपस्थित थे। राष्ट्रगान के साथ कार्यशाला संपन्न हुआ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed