शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी की नई कमिटी का शपथ सह पद भार ग्रहण कार्यक्रम संपन्न,सामाजिक और धार्मिक सक्रियता ही समाज में पहचान देती है_ दिनेश कुमार

Advertisements

टुइलाडूंगरी /जमशेदपुर (संवाददाता ):-श्री श्री शीतला माता मंदिर टुइलाडूंगरी की नई कमिटी के गठन के पश्चात आज नई कमिटी का शपथ सह पदभार ग्रहण समारोह कार्यक्रम का आयोजन शीतला माता मंदिर के सभागार में किया गया,सर्व प्रथम मां शीतला एवं भगवान भोले शंकर की आराधना की गई।
संरक्षक समिति:-श्री एसराम साहू, श्री शान्ताराम कौशल, श्री शत्रुधन निषाद, श्री मनीलाल साहू
अध्यक्ष:- श्री दिनेश कुमार,कार्यकारी अध्यक्ष:- श्री मोती लाल
साहू,उपाध्यक्ष:- श्री परमानन्द कौशल श्री गंगाराम साहू, श्रीमती मंजु ठाकुर,महामंत्री :- गिरधारी लाल साहू, सचिव:- धर्मेंद्र कुमार साहू, जितेन्द्र कुमार साहू, मंजू साहू, श्रीमती द्रोपदी देवी, सह सचिव:-
श्री परमेश्वर साहू,श्री धर्मराज (पप्पु), श्रीमती नूतन साहू,मन्दिर सचिव:-
श्री खालेश्वर साहू(काली बाबा), सांस्कृतिक सचिव:-नरेश निषाद, दिनेश कुमार साहू(सोनू),कोषाध्यक्ष:-त्रिवेणी कुमार निषाद, उपकोषाध्यक्ष:-मुन्द्रिका प्रसाद साहू,अंकेक्षक:-
श्री चन्द्रिका प्रसाद,भजन मंडली प्रमुख:-दयालू निषाद, फूलो देवी
सलाहकार समिति:-मनमोहन साहू, राम प्यारी चंद्रवंशी, रामेश्वर सिंह साहू, देवेन्द्र कुमार कौशल, राजवती देवी, कुन्ती देवी, चित्रा देवी,कार्यकारिणी सदस्य:-रेमन कुमार,गोविंद साहू,नवीन कुमार साहू ,विक्रम कुमार,महावीर निर्मलकर,रोशन कुमार साहू,अनिल कुमार साहू,सुरज प्रकाश,विजय मानिकपुरी,नितेश कुमार साहू,दीपक कुमार साहू,आकाश साहू,प्रताप साहू ने शपथ लिया और मंदिर के प्रति निष्ठा एवम ईमानदारी से काम करने की प्रतिज्ञा ली।शपथ ग्रहण के पश्चात अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सभी को माता का अंगवस्त्र पहना कर प्रमाणपत्र भी उपबल्ध कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए । दिनेश कुमार ने कहा की सामाजिक एवं धार्मिक कार्य ही समाज में पहचान को मजबूती प्रदान करती है, सभी सदस्य अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को समझे और दायित्व का निर्वहन करे तथा समाज एवं मंदिर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश कुमार ने संचालन परमानंद कौशल और धन्यवाद ज्ञापन गिरधारी लाल साहू ने किया।

Advertisements

You may have missed