रात के अंधेरे में गूंज रहा बोरिंग मशीन का शोर, आदित्यपुर नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा खेल…


आदित्यपुर: दिन के उजाले में मीडिया के कैमरे पर अगर नगर निगम प्रशासन के अधिकारी अगर बोले कि बोरिंग पर प्रतिबंध है तो इनके कथन पर यकीन नहीं करें, क्योंकि यही लोग रात के अंधेरे में बोरिंग माफिया से सांठगांठ कर बोरिंग करवाते है। मंगलवार की रात को इच्छापुर, आदित्या सिंडिकेट सोसाइटी के पास बेरोकटोक डीप बोरिंग करवाया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक बोरिंग बेरोक रोक बोरिंग का काम जारी है। सूचना देने वाले सूत्र की माने तो निगम क्षेत्र में सेटिंग कर कहीं भी बोरिंग करवा सकते है। जबकि बोरिंग के परमिशन देने पर रोक लगा हुआ है। जिनपर बोरिंग की निगरानी करने का जिम्मा है वहीं अधिकारी चोर की भूमिका में रात में नजर आते है। रात के अंधेरे में बड़े आसानी से बोरिंग का अवैध धंधा फल फूल रहा है। सूत्रों की माने तो एक डीप बोरिंग के लिए प्रशासक से लेकर तृतीय वर्गीय कर्मी तक का कमीशन फिक्स है, बोरिंग माफिया इन अधिकारियों से सांठ गांठ कर क्षेत्र में बोरिंग का कारोबार चला रहे है। वहीं मामले की जानकारी जब इन अधिकारियों को दी जाती है तो वे घटना से अनभिज्ञता प्रदर्शित करते है। बहरहाल गर्मी दस्तक देने को है और जाहिर है कि भू जलस्तर नीचे जायेगा, बिन पानी लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा, और इसी विपत्ति को निगम प्रशासन के अधिकारी अपनी काली कमाई का जरिए बनाकर अपनी संपत्ति बटोरने में लगे हुए है।



