वन विभाग की लापरवाही ने भूख से भटकते हाथी की ली जान, हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुई मौत

0
Advertisements

जमशेदपुर :- पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा स्थित राखा वन क्षेत्र के बगलासाई गांव के निकट हाईटेंशन की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई. घटना सोमवार – मंगलवार की मध्यरात्रि लगभग एक बजे की है. इस घटना ने वन विभाग की लापरवाही को उजागर किया है. ग्रामीणों ने बताया कि जादूगोड़ा व उसके आस–पास के क्षेत्र में बीते तीन दिनो से भोजन की तलाश में भटक रहे विशाल हाथी की 11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना बीती रात 1 बजे की है. सुबह लोगो की नजरे हाथी पर पड़ी. जिसके बाद क्षेत्र के रेंजर विमद कुमार को दी गई. रेंजर घटना स्थल पर पहुंच कर आगे की कारवाई में जुट गए है. ग्रामीणों ने हाथियों के भटकने की सूचना वन विभाग को दी थी पर वन विभाग ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की. घटना के बाबत बताया जाता है की हाथियों का झुंड बीते तीन दिनो से जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के भाटीन पंचायत अंतर्गत मेंचुआ, जाहिरा घूटू , भाटीन गांव के समक्ष डेरा जमाए हुए था. कल देर रात्रि जाहिरा घुटु में भ्रमण करते देखा गया जहा से ग्रामीणों ने फटाखे फोड कर भागने की कोशिश की. भागने के क्रम में उक्त हादसा हुआ. खेत के बीच से 11 हजार का बिजली तार के नीचे झूलने की वजह वह इसकी चपेट में आ गया. कुल सात की संख्या में हाथी कोवाली थाना क्षेत्र से पलायन कर इस क्षेत्र में बीते तीन दिनो से भ्रमण कर रहे थे. इस तीन दिनो में जादूगोड़ा प्रमंडल के वन विभाग कागजी कारवाई में जुटा रहा. अंत में हाथी की मौत हो गई.

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed