रैयती जमीन को सरकारी समझ अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम बैरंग लौटी वापस

0
Advertisements
Advertisements

अदित्यपुर। आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायडीह बस्ती राधा स्वामी मार्ग किनारे स्थित एक भूखंड को सरकारी बताए जाने की शिकायत पर अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम प्रशासन को बेरंग लौटना पड़ा। दर असल आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 29 में थाना नंबर 129, खाता नम्बर 48 प्लॉट नम्बर 1678 में हुए बाउंड्री वॉल को तोड़ना था, जिसके लिए गम्हरिया अंचलाधिकारी बतौर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे थे। लेकिन कारवाई के पहले अंचल अधिकारी कमल किशोर सिंह के समक्ष कब्जाधारी मूल दस्तावेज के साथ प्रस्तुत हुए।बता दें की आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 29 में नगर निगम की ओर से एक सड़क बनाया गया है। यह सड़क भी किस्मती देवी के जमीन पर बनाया गया है। किस्मती देवी के नाम से 2.76 एकड़ जमीन 1956 के सेटलमेंट में दर्ज है। इधर नगर निगम द्वारा दावा किया गया है कि इसमें से 1.70 एकड़ जमीन नगर निगम ने अधिग्रहण कर उसमें सड़क बनाया है। जबकि किस्मती देवी के पुत्र धनराज मालवीय और उनके अधिवक्ता का दावा है कि ऐसा कोई अधिग्रहण नहीं हुआ है नगर निगम फर्जी तरीके से उक्त जमीन पर सड़क निर्माण कराकर उसे अपना बता रहा है। उन्होंने जमीन से संबंधित पर्याप्त दस्तावेज सीओ को सौंपा जिसके बाद सीओ वापस लौट गए।सीओ ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल अतिक्रमण हटाने का काम रोक दिया गया है। दरअसल नगर निगम के शिकायत पर अंचल प्रशासन यहां बाउंड्री वॉल हटाने पहुंची थी, मगर कब्जाधारी ने जब मूल दस्तावेज पेश किए तब अंचल प्रशासन बैरंग लौट गई। इधर अंचलाधिकारी ने कहा की जमीन मालिक से एक आवेदन मांगी गई है, जिसके बाद इसकी मापी करवाने के उपरांत इसका सीमांकन कराया जाएगा, अगर जमीन सरकारी निकली तो आगे कारवाई की जाएगी। मौके पर नगर निगम के सहायक प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा, लेमांशु, देवाशीष प्रधान, अंचल अमीन धनंजय प्रमाणिक आदि मौजूद थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed