विधायक ने किया 16 लाभुक के बीच बकरा व बकरी का हुआ वितरण

0
Advertisements
Advertisements

घाटशिला। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित 16 लाभुकों के बीच चार बकरी एवं एक बकरा सभी 16 लाभूको को दिया गया। मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पशुधन विकास योजना के तहत वैसे परिवार को छोटे-छोटे कारोबार से जोड़ने के लिए दिया जा रहा है, ताकि इससे अपना रोजगार का साधन बढ़ा सकें। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जो पशु दिया जा रहा है, उसका प्रखंड कार्यालय की ओर से बीच बीच में जांच किया जाएगा। अगर किसी ने भी यहां से बकरी ले जाकर बेच दिया तो वैसे लाभुकों पर कार्रवाई निश्चित रूप से की जाएगी। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, कानू सामंत काजल डॉन, रतन महतो, काली पद गोराई सहित अन्य कई झामुमों के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Advertisements
See also  गम्हरिया स्टेशन के पास सिर कटी महिला का नग्न शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस...

Thanks for your Feedback!

You may have missed