रोड क्रॉस कर रही महिला से बदमाशों ने की मोबाईल की छिनतई
Advertisements
शहर में छिनतई, लूट की घटनाएं दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. घटना 30 अगस्त सुबह सुबह 6.50 बजे की है, गोलमुरी थाना इलाके में टिनप्लेट चौक के पास बाइक सवार ने एक महिला का मोबाइल छीन लिया.बता दे कि महिला का नाम रेखा बेरा है, वह टेल्को रामाधीन बगान इंद्रानगर की रहने वाली है और टिनप्लेट चौक स्थित पूजा स्वीट्स में काम करती है. घटना के दिन वह मिठाई दुकान में ड्यूटी पर जा रही थी. रोड क्रॉस कर रही महिला के बाइक पर सवार युवक ने पीछे से मोबाइल लूटा और फरार हो गया. महिला ने शोर भी मचाया, पर तब तक वो फरार हो चुका था. महिला ने गोलमुरी थाना में जाकर अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया। पुलिस बाइक सवार बदमाशों कि तलाश कर रही है।
Advertisements