बदमाशों ने बर्मामाइंस रेलवे कैरेज कॉलोनी में घटना को दिया अंजाम, इनोवा कार का तोड़ा शीशा.
Advertisements
जमशेदपुर:- बर्मामाइंस थाना इलाके में रेलवे कैरेज कॉलोनी में रविवार की रात अज्ञात लोगों ने धर्मेंद्र चौहान की इनोवा कार का शीशा तोड़ दिया. सुबह वे कहीं जाने के लिए कार के पास आए तो पीछे का शीशा टूटा पाया. उन्होंने मामले की सूचना बर्मामाइंस थाना को दे दी है. गाड़ी के पास से खाने-पीने का सामान मिला है. मालूम हो कि कैरेज कॉलोनी में रात भर अवैध रूप से शराब की बिक्री होती है. ऐसे में स्थानीय असामाजिक तत्वों के अलावा दूसरे क्षेत्रों से भी शराब लेने के लिए युवकों का आना जाना लगा रहता है. फिलहाल, बर्मामाइंस पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
Advertisements