मंत्रालय ने कहा कि 1 अप्रैल, 2021 से सभी कारो में एयरबैग अनिवार्य होगा
नई दिल्ली: अब कार में एयरबैग अनिवार्य कर दिया है. सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने वाहनों की आगे की सीट के यात्रियों के लिए शुक्रवार को बताया कि एयरबैग के हर कार के लिए अनिवार्य होगा. इसके लिए मंत्रालय में प्रावधान के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है. बयान में कहा गया है, वाहनों में आगे ड्राइवर की सीट के साथ बैठने वाले यात्रियों के लिए एयरबैग को अनिवार्य करने के संबंध में गजट अधिसूचना जारी कर दी गई है. यह एक महत्वपूर्ण सुरक्षा उपाय है. उच्चतम न्यायालय की सड़क सुरक्षा पर समिति ने इसके बारे में सुझाव दिया था.
मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल, 2021 के पहले दिन या उसके बाद विनिर्मित नए वाहनों में आगे की सीट के लिए एयरबैग जरूरी होगा. वहीं पुराने वाहनों के संदर्भ में 31 अगस्त, 2021 से मौजूदा मॉडलों में आगे की ड्राइवर की सीट के साथ एयरबैग लगाना अनिवार्य होगा. इस कदम से दुर्घटना की स्थिति में यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी.