स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन को लेकर उपायुक्त के अध्यक्षता मे बैठक सम्पन्न, कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारीयों को शौपी गई जिम्मेदारी 

0
Advertisements
Advertisements

सरायकेला :- समाहरणालय सभागार मे उपायुक्त, अरवा राजकमल की अध्यक्षता में आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह (15 अगस्त 2022) के आयोजन से संबंधित बैठक आहूत की गई। बैठक मे पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकास, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, सहायक पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी  हरदीप सिंह, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला रामकृष्ण कुमार एवं अन्य सभी सम्बन्धित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान उप सम्हार्ता समान्य शाखा सुधा वर्मा के द्वारा विगत वर्ष किए गए कार्यक्रम सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओ पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। इसके तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस समारोह के सफल संचालन हेतु झंडोतोलन का समय, परेड में शामिल होने वाले विभिन्न टुकड़ियों के पूर्वाभ्यास, राष्ट्रगान का पूर्वाभ्यास एवं मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने, मुख्य समारोह स्थल के मैदान को सुसज्जित और सुदृढ़ीकरण करने, समहरणालय भवन समेत अन्य स्थलों कई साफ सफाई, अग्निशमक, पेयजल, विधुत तथा अन्य कार्यों कई जवाबदेही सम्बन्धित कार्यालय प्रधान को शौपी गई। कार्यक्रम मे उपस्थित वरीय पदाधिकारियों के साथ वार्ता कई गई इस दौरान कार्यक्रम को बेहतर बनाने हेतु कई पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार साझा किए। बैठक के दौरान मुख्य समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन के पश्चात स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पढ़े जाने एवं ससम्मान याद किए जाने वही पुलिस लाइने मे आयोजित कार्यक्रम के दौरान शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने, कारगिल युद्ध मे शामिल पूर्व सैनिक को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे (मुख्य सड़क को छोड़कर) प्रातः काल में प्रभातफेरी का आयोजन कराने की बात कही गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर प्रभात फेरी से झंडोतोलन के मुख्य कार्यक्रम तक ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित करने हेतु संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया। साथ ही जिला प्रशासन एवं पत्रकार बंधुओ के साथ संध्या चार बजे से फूटबाल फैंसी मैच का आयोजन कराने का भी निर्णय लिया गया। इस बार स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर आजादी के अमृत महोत्सव (आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने) कार्यक्रम के तहत सभी घरों में एवं सभी सरकारी भवनों यथा- पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, हेल्थ सेंटर, विद्यालय, डाकघर आदि में (11 अगस्त से 15 अगस्त तक) झंडा फहराने का विशेष अपील किया गया है। साथ ही सभी आमजनों से अपील किया गया है कि इस बार प्लास्टिक के झंडे के स्थान पर कपड़े से बने झंडे का उपयोग करें। स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर जिला अंतर्गत अवस्थित सभी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं माल्यार्पण करने का निर्णय लिया गया। सुरक्षा के दृष्टिकोण से सरकार के द्वारा कोविड-19 से बचाव एवं रोकथाम हेतु बनाए गए विभिन्न नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम का संचालन करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की सफलता एवं तैयारी को सुनिश्चित करने हेतु नोडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त किए गए। उक्त बैठक में उपरोक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त जिला स्तर के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी तथा विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य आदि उपस्थित थें।

See also  पत्रकार सुदेश कुमार की हार्ट अटैक से मौत

इस दौरान निर्णय लिया गया कि उपायुक्त आवास मे झंडोतोलन – 8:30 बजे सुबह , पुलिस अधीक्षक आवास मे झंडोतोलन- 8:45 बजे , मुख्य समारोह स्थल भगवान बिरसा मुंडा स्टेडियम मे झंडोतोलन- 9:10 बजे , समाहरणालय मे झंडोतोलन- 10:15 बजे , पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे झंडोतोलन- 10:30 बजे और पुलिस लाइन मे झंडोतोलन- 10:55 बजे किया जाएगा।

Thanks for your Feedback!

You may have missed